हरदोई: जिलाधिकारी हरदोई के कार्यालय पत्रोंक: 3228: पी०ए०-मु०वि०10:2025 दिनाँक 21 मार्च, 2025 एवं 22 मार्च, 2025 को आहूत्ति की गयी बैठक में दिये गये निर्देशानुसार कार्यालय द्वारा तहसीलवार, विधानसभावार एवं रसखान प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेलों को विधिवत सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन निम्नलिखित तहसीलवार, विधानसभावार एवं रसखान प्रेक्षागृह में किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों 485 रिक्तियों के साथ सुपर वाइजर, आपरेटर ब्रांच मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, लाइन आपरेटर, मशीन आपरेटर, ब्लॉक मैनेजर, आदि पदो के चयन हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। जो हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट / स्नातक/परास्नातक / आई०टी०आई०/ डिप्लोमा/कौशल विकास प्रशिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थी आयु 18-40 वर्ष के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का चयन करेंगी ।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी समस्त स्व प्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित दिनाक-25 मार्च, 26 मार्च एवं 27 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे निम्नलिखित तहसीलवार, विधानसभावार एवं रसखान प्रेक्षागृह, हरदोई में उपस्थित हों। आवश्यक जानकारियों एवं शर्ते कम्पनी अधिकारियों द्वारा तत्समय ही प्रदान की जायेंगी।
- रसखान प्रेक्षागृह (रोजगार मेला काउन्टर) 25.03.2025 से 27.03.205 तक
- साण्डी विधानसभा (ब्लाक परिसर साण्डी) 25.03.2025
- बालामऊ विधानसभा (ब्लाक परिसर-कोभावों) 25.03.2025
- बिलग्राम तहसील 26.03.2025
- सवायजपुर तहसील 20.03.2025
- सदर तहसील 27.03.2025
- शाहाबाद तहसील 27.03.2025
- सण्डीला तहसील 27.03.2025
- गोपामऊ विधानसभा (नगरपालिका परिषद, पिहानी) 27.03.2025