UP Politics: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ‘एक्स’ पर कहा, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। मौर्य ने बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी यह बात कही थी। संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं.” मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कथित तल्खी और उपमुख्यमंत्री द्वारा नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद यह पोस्ट किया गया।
हालांकि अब तक न तो भाजपा ने और न ही मौर्य ने इस मुलाकात के बारे में कोई बयान दिया है। बुधवार को सीएम आवास के बाहर राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मौर्य और आदित्यनाथ के बीच खींचतान को लेकर पूछे गये एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था, “मैं हमेशा कहता था और आज भी इस प्रदेश कार्यसमिति में यहां संगठन के वरिष्ठतम नेतृत्व के सामने कह रहा हूं कि संगठन सरकार से बड़ा है। संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और हमेशा बड़ा रहेगा।”
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली, मरने से पहले बनाया वीडियो
उन्होंने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यहां जितने भी साथी बैठे हैं. सात कालिदास मार्ग का दरवाजा आपके लिये खुला है। मैं अपने आप को उपमुख्यमंत्री बाद में मानता हूं, भाजपा का कार्यकर्ता पहले मानता हूं।” मौर्य ने यह भी कहा था कि सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और उनकी गरिमा का ख्याल रखें।