हरदोई। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का जांच अभियान जारी है। विभाग ने बृहस्पतिवार को संडीला, सांडी और बेहटा गोकुल के क्षेत्रों में अभियान चला कर सात नमूने भरे। जिसमें त्योहार के लिए बड़ी मात्रा में तैयार की गई गुणवत्ताहीन 449 किलो मिठाई को सीज और 150 मिल्क केक को नष्ट कराया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त कुमार गुंजन ने बताया कि संडीला के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वीआरएस फूड्स के यहां से दूध, घी, कात्यायनी डेयरी और अनुज डेयरी के यहां से एक-एक मिश्रित दूध का नमूना भरा गया है। सहज डेयरी को साफ-सफाई और व्यवस्था सुधार के लिए नोटिस थमाया गया। सांडी बस अड्डा स्थित दुकानदार शोभित शुक्ला के यहां से पनीर और गोविंद के यहां से पेड़ा का नमूना भरा गया।
बेहटा गोकुल के दुकानदार सुनील कुमार यादव के यहां भारी मात्रा में त्योहार के लिए मिठाई बनाई जा रही थी। टीम ने मिठाई में मिलावट का संदेह जताया। इसपर 71 हजार रुपये की 449 किलो मिठाई को सीज किया गया। 18 हजार रुपये कीमत का मिल्क केक खराब मिलने पर नष्ट कराया गया। यहां से मिठाई का नमूना भरा गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया, मान सिंह निरंजन, दीपेंद्र कुमार सिंह, अनुराग सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल मौजूद रहे।