कानपुर: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। नवंबर से अब तक 3026 किसानों ने रजिस्ट्री करा ली है। करीब 1.97 लाख किसान अब भी सचेत नहीं हो रहे हैं। 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि की अगली किश्त रुक सकती है। जिले में करीब 2.20 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत किसानों दो हजार रुपये प्रत्येक 3 माह में दिया जाता है। किसानों को अब इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी।
खुद ही कर सकते हैं पंजीकरण
डीएम राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को अपील करते हुए कहा है कि किसानों को इसमें पंजिकृत कराना अनिवार्य है। इसे जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। किसान इसके अलावा मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपनी खेती का पूरा विवरण वेबपोर्टल पर upfr.agristack.gov.in दर्ज करना होगा। इसके तहत आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी संख्या शामिल है।
फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के ये हैं लाभ
फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। ऋण, केसीसी आदि सुगमता से मिल सकेंगे। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।