PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो चुके हैं, इस खास मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। पीएम के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। कई जगहों पर आज बीजेपी द्वारा रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। आज पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रुप में मना रही है।
राहुल गांधी ने PM को जन्मदिन की बधाई दी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
बिहार के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वथ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की।
उन्होंने X पर लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
CM योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में PM को दी बधाई
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
CM ने कहा, “मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!! ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है !!”
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी बधाई
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा, “वैश्विक पटल पर भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने वाले, समरस, समर्थ और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक, गत 9 वर्षों में विकासोन्मुखी नीतियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा केदार से प्रार्थना है कि आपके कुशल नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करे. देवाधिदेव महादेव से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं.”
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ट्वीट कर PM को जन्मदिन की दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ट्वीट कर कहा, “भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.”
गृह मंत्री अमित शाह ने दी PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने दी PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
गृह मंत्री ने लिखा, “अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है. लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुँचाया है. उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही माँ भारती की सेवा करते रहें. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूँ.”
जेपी नड्डा ने भी PM को जन्मदिवस की दी शुभकामनाएं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूँ. भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं. ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे.आप यशस्वी हों, दीर्घायु हों.”