लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा नवम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से कमलापुरम, लखनऊ में निर्मित होने वाली अवधी भाषा की फीचर फिल्म “अधूरा सफर” के सफलतम निर्देशक संतोष कुमार यमराज लखनऊ, कला निर्देशक विजय कुमार श्रीवास्तव, मुम्बई एवम युवा निर्माता डाo जीशान लखनऊ हैं। यह फिल्म आज के परिवेश की एक पारिवारिक सत्य घटना पर आधारित फीचर फिल्म है।
कमला परिवार लखनऊ के सी ई ओ राकेश कुमार श्रीवास्तव “अकेला” ने बताया, कि इस फिल्म में नए चेहरों को प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है और बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमिताभ अवस्थी, नन्द कुमार पाटिल, लंकेश उर्फ रावण, गणेश परदेशी, शिवम कुमार, शिव कुमार सरगम, रामचरण, फिरोज़ सिंघानिया, संतोष कुमार राजपूत, नैमिष शुक्ला, मुकेश कुमार वर्मा, अनमोल दीप सिंह, मुरली यादव, डाo बीo आत्मा तिवारी, संदीप बिसारिया, डाo रवि गुप्ता, देव कपूर यादव के साथ ही शालिनी चन्द्रा, सरोज सिंह, माधुरी, गायत्री, अनिता गोस्वामी, डॉली गुप्ता, शालिनी आनन्द, कुo पूजा मिश्रा, इत्यादि अपने अभिनय का धमाल मचाने वाले हैं।
कमला परिवार लखनऊ के सी ई ओ राकेश कुमार श्रीवास्तव “अकेला” ने बताया कि, संगीत संदीप कुमार द्वारा दिया गया है, इस फिल्म का फिल्मांकन राजू धीमान, मुम्बई द्वारा किया जायेगा। “अधूरा सफर” का स्थानीय सिनेमा हॉल में होली की पूर्व संध्या पर रिलीज किया जाना प्रस्तावित है।