Hardoi News: हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है।
घटना जिले की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कर्ता गांव की है, जहां गुरुवार की सुबह तालाब की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में अवैध शस्त्रों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। तब तक दोनों पक्षों के आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कर्ता गांव निवासी अवधेश सिंह का गांव के ही फेरू से मकान के सामने पड़ी तालाब की जमीन को लेकर विवाद था। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, और गाली गलौज के साथ देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई, हालाकि घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है।
गांव में एतिहात के तौर पर पुलिस तैनात
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक दोनों पक्षों के आरोपी फरार हो गए।एएसपी मारतंड प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। और गांव में एतिहात के तौर पर पुलिस तैनात की गई है।