हरदोई: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला/मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में हुआ, जिसमें जनपद के सभी ब्लॉक के स्टॉल, सुगमकर्ताओं के द्वारा लगाए गए एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
उसी क्रम में हरियावां ब्लॉक के सुगमकर्ता शिक्षिकाओं द्वारा सुंदर स्टॉल लगाया गया एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरियावां की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया,कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों एवं शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया। ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा संविलियन विद्यालय पीलवान खेड़ा स्कूल के अध्यापक अजय कुमार भारद्वाज को सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य, डी सी, एवं विभिन्न ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।