टड़ियावां/हरदोई। रविवार के दिन एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की रियल न्यूज़ समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। करीब 1 मिनट 14 सैकंड का वायरल हो रहा वीडियो थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम हर्रई गांव का बताया जा रहा है। जिसमें दो युवतियां एक युवक को जमीन पर गिराकर लात घूंसो और थप्पड़ो से पिटाई की जा रही है। मामले में दोनों पक्षों ने मारपीट करने का स्थानीय पुलिस को प्रार्थना दिया है।
हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक व्यास यादव ने बताया उक्त घटना से संबंधित तहरीर प्राप्त हुई हैं। बीते दिन खेत में जानवर जाने को लेकर बच्चों में कहा सुनी हुई थी। आज भी नाबालिग दो किशोरियों व दूसरे पक्ष नाबालिग किशोर के बीच मारपीट हुई हैं। दोनों पक्षों पर शांति भंग की धारा में कार्यवाई की गई हैं।