पाली/हरदोई: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पाली नगर के पत्रकारों के बीच शुक्रवार को पहुंचकर एक बैठक की, जिसमें मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि अपना संगठन मजबूत करो यही हम सब की ताकत है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी पत्रकार का उत्पीड़न होता है, तो उन्हें सूचना दें वह बैनर तले उसकी हर संभव मदद की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कमजोर लोगों की आवाज अपनी कलम से बुलंद करते हैं जिससे पीड़ित को न्याय मिलता है।
वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बैठक में कहा कि पत्रकार का सम्मान कभी भी गिरने नहीं देंगे। अपनी कलम निर्भीकता से चलाएं किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर हमारे किसी पत्रकार भाई को किसी प्रकार की दिक्कत आए तो उन्हें तुरंत अवगत कराएं। समस्या को मिलजुल कर अति शीघ्र समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़े: Hardoi News: हरदोई में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव