सीतापुर: सीतापुर में जल्द ही नए जिला अस्पताल का निर्माण शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल ने इस परियोजना के लिए चार करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी करने की स्वीकृति दे दी है। 200 बेड के इस अस्पताल के निर्माण की कुल लागत 99.39 करोड़ रुपए होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस परियोजना को ईपीसी मोड पर विकसित किया जाएगा।
व्यय वित्त समिति ने इस प्रोजेक्ट की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। जमीन का चयन हो चुका है और पहली किस्त मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नए अस्पताल के बनने से सीतापुर और आसपास के जिलों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।