Hardoi news: शाहाबाद तहसील में प्रधान की मनमानी के चलते सरकारी जमीन पर खड़े हरे भरे वृक्षों को वन विभाग की बिना अनुमति व मूल्यांकन के कटवा कर बेच दिया गया। मामला ग्राम पचदेवरा मजरा नई बस्ती का है, जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान की मनमानी के चलते आर सी सी सेन्टर के सामने सरकारी जमीन पर खड़े 20 से अधिक हरे भरे वृक्षों को वन विभाग की बिना अनुमति व मूल्यांकन के प्रधान द्वारा कटवा कर बिक्री कर ली गई है।
वहीं जब लेखपाल से पेड़ों के कटान के बारे में जानकारी ली गई तो प्रधान के द्वारा सात पेड़ों की पुष्टि की गई और सारी जानकारी अन्य पर डाल दी गई, क्योंकि प्रस्ताव उन्हीं के द्वारा किया गया था जब इस संबंध में प्रधान से जानकारी ली गई तो प्रधान द्वारा टाल-मटोल कर दिया गया। लेकिन सही बात प्रधान के द्वारा छुपाई जा रही है।
और जब इस संबंध में वन रेंज अधिकारी आलोक शर्मा से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा यह बताया गया की नई बस्ती पचदेवरा में वन विभाग द्वारा कोई भी मूल्यांकन नहीं किया गया है और न परमीशन दी गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि इसमें तहसील प्रशासन भी संलिप्त है। क्योंकि इससे पहले ब्रेकिंग न्यूज़ डाली गई थी जिस पर तहसील प्रसाशन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: Hardoi: हरदोई में हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे घरों पर गरजा बुलडो़जर
इस तरह से तहसील प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार कराकर हर वृक्षों को निरंतर कटवाया जा रहा है, और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में भी शिकायत करने पर खानापूर्ति कर दी जाती है।