शाहाबाद/हरदोई। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की लोनी शुगर मिल इकाई में 29 फरवरी से चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया।सुरक्षा सप्ताह में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को यूनिट प्रमुख ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
डीसीएम श्री राम लिमिटेड की लोनी शुगर यूनिट में 29 फरवरी से मिल कर्मचारियों और गन्ना कृषकों में सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया था, जिसमे सप्ताह भर प्रतिदिन कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षा संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मिल कर्मचारियों के लिए सुरक्षा प्रश्नोत्तरी,प्रक्रिया एवं व्यवहार पर आधारित सुरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम,सभी के लिए पीपीई की उपयोगकर्ता, प्रतियोगिता थीम, सड़क, अनत्रविभागीय, अग्निशमन प्रतियोगिता,कर्मचारियों को सुरक्षा प्रोटोकाल और प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से कार्य शालाएं, प्रशिक्षण सत्र,सुरक्षा अभ्यास प्रदर्शन और इंटारैटिव सत्र आयोजित किए गए।सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में यूनिट प्रमुख द्वारा सुरक्षा के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों और टीमों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए यूनिट प्रमुख ने उपस्थित कर्मचारियों और आगुंतकों के लिए एक सुरक्षित कार्य, वातावरण पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा उनकी शुगर यूनिट सुरक्षा मानकों और विनियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा को लेकर मिल प्रबंधन किसी तरह की कोताही नहीं बरतता है। इस अवसर पर मिल के अधिकारी कर्मचारी और आगंतुक गन्ना कृषक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर