बिजनौर: शुक्रवार को सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। वहीं किसानों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आक्रोश जताया। किसानों ने एसपी को तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज कार्रवाई करने की मांग की।
दरअसल भाकियू के बैनर तले सैकड़ों किसान नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी को एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
एसपी को तहरीर में बताया कि 6 नवम्बर को नगीना तहसील में भाकियू अराजनैतिक किसान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिंगबर सिंह पुत्र जल सिंह निवासी ग्राम चमरौला थाना नांगल द्वारा अपनी पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी चोर, डकैत आदि शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
किसानों को अपने अधिकारों के प्रति शांति पूर्वक तरीके से अपनी आवाज को उठाया। किसान मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी। ऐसे किसान मसीहा स्वर्गीय बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के लिए भी नालायक शब्द बोलकर समस्त किसान सरदारी को शर्मशार किया।
वहीं देश का माहौल खराब करने का कार्य किया है। एसपी दफ्तर पहुंचे किसानों ने एसपी को तहरीर देकर दिगंबर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं किसान नेता बाबूराम तोमर का कहना है कि अगर जल्द केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई, तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।