Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। मोदी सरकार के इस बजट को जहां सत्ता पक्ष तारीफ कर रहा है, तो वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार ने अपने सहयोगियों को इस बजट से खुश करने की कोशिश की है। मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार के इस बाजत को “कुर्सी बचाओ” बजट बताया है।
वहीं आगे राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट से अपने सहयोगियों को खुश करने की कोशिश की गई, लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है। वहीं आगे राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस बजट को ‘कॉपी और पेस्ट’ बताया। उन्होंने कहा कि कि ये बजट कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का कॉपी पेस्ट है।
खरगे ने भी सरकार को घेरा
वहीं बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं, बल्कि ‘मोदी सरकार बचाओ’ बजट पेश किया है। खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट। मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांट रहा है, ताकि एन डी ए बची रहे। ये देश की तरक्की का नहीं मोदी सरकार बचाओ बजट है।
यह भी पढ़ें : हरदोई में एसपी ने कांस्टेबल को घूसखोरी के आरोप में किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
बजट पर क्या बोलीं मायावती?
बसपा अध्यक्ष मायावती ने संसद में पेश केन्द्रीय बजट को अच्छे दिन की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा बताया है. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु अच्छे दिन की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है।
मायावती ने कहा, देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है।
यह भी पढ़ें: FASTag के नियमों में बदलाव, अगर ये गलती की तो फास्टैग होते हुए भी देना पड़ेगा डबल टोल टैक्स
बजट पर अखिलेश यादव क्या बोले
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए की गई घोषणाओं को ‘सरकार बचाने’ का प्रयास करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ पूरे देश की अनदेखी की है. वहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश का नौजवान आधी-अधूरी नहीं, बल्कि पक्की नौकरी चाहता है।