हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार पुलिस कर्मी न सिर्फ निलंबित हो रहे बल्कि गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। वही आज सुबह एसपी ने एक कांस्टेबल को घूसखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया। मल्लावां कोतवाली के कांस्टेबल सोनू फौजदार ने मारपीट के मामले में कार्रवाई के नाम पर पीड़ित ईदुल हसन से 17 हजार रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर की थी।
इसके बाद एसपी ने मामले की जांच कराई और मंगलवार की सुबह कांस्टेबल सोनू फौजदार को निलंबित किए जाने की सूचना आम कर दी गई। साथ ही आरोपी कांस्टेबल पर धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला भी दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी की इस हरकत से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, इसलिए आरोपी कांस्टेबल को निलंबित किया गया है और एफआईआर दर्ज कराकर सीओ बिलग्राम को जांच सौंपी गई है।
बीते 4 दिन में ये दूसरी कार्रवाई है जिसमें 3 पुलिसकर्मी दरोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पर घूसखोरी के आरोप में निलंबन की कार्रवाई हुई। इसके साथ ही एक हेड कांस्टेबल को जेल भी भेजा गया है। अभी 4 रोज पहले पाली थाने से घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पाली थाने के दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था और हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।