शाहजहांपुर: शुक्रवार को उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उपस्थित रहे। उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया कि डी०ए०पी० उर्वरक का तेजी से सहकारी समितियों पर प्रेषण सुनिश्चित करायें।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन लगभग 350 मी०टन डी०ए०पी० का प्रेषण सहकारी समितियों को किया जा रहा है। साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा यह भी अवगत कराया कि जनपद में सहकारी क्षेत्र में फास्फेटिक उर्वरको का पी०सी०एफ स्टॉक डी०ए०पी० 2280 मी०टन एवं एन०पी०के० 380 मी०टन उपलब्ध है, जिसका प्रेषण समितियों पर लगातार किया जा रहा है।
जनपद में 115 सहकारी समितियों के माध्यम से फास्फेटिक उर्वरको का वितरण दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से आज तक डी०ए०पी० 2920 मी०टन एवं एन०पी०के० 120 मी०टन का वितरण किया जा चुका है। साथ यह भी अवगत कराना कि दिनांक 20.10.2024/21.10.2024 को फास्फेटिक उर्वरक डी०ए०पी० 1901 मी०टन एवं एन०पी०के० 826 मी०टन कुल 2727 मी०टन की एक रैक मै० ईफको कम्पनी द्वारा जनपद में आपूर्तित की जा रही है, जो लगभग 20 से 25 दिनों के लिए जनपद में कृषक बन्धुओं हेतु पर्याप्त होगी।
इसके अलावा निजी क्षेत्र में फास्फेटिक उर्वरक डी०ए०पी० 3951 मी०टन एवं एन0पी0के 4826 मी०टन उपलब्ध है। दिनांक 16.10.2024 को बरेली रैक प्वांइट से जनपद शाहजहांपुर को मै० हिण्डालको कम्पनी द्वारा फास्फेटिक उर्वरक डी०ए०पी 400 मी०टन प्राप्त हुयी है, जिसका प्रेषण सडक मार्ग द्वारा बरेली रैक प्वांइट से जनपद शाहजहांपुर के फुटकर उर्वरक बिकी केन्द्रों पर किया जा रहा है। जनपद में फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।
कृषक बन्धु जनपद की सहकारी समितियों से और अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत फुटकर उर्वरक विक्रेताओं से फास्फेटिक उर्वरक डी०ए०पी०/एन०पी०के० क्रय कर सकते है। कृषि निवेश यथा-बीज /उर्वरक आदि निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, कृषि निवेशों की आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उर्वरक से संबंधित समस्या के लिये कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर- 8429400522 व 8429400585 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव