महराजगंज/रायबरेली – जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे बिलास मजरे जमुरवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ससुराल छोड़ने गई महिला और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला को शक था कि उसका पति दूसरी शादी करने वाला है, जिसके चलते वह अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची थी। इस दौरान महिला के पति और ससुर ने दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित महिला इस मामले को लेकर पहले भी पुलिस में शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।