सहारनपुर/सरसावा: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को राधा स्वामी कॉलोनी में अमित उर्फ काला की मौत के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले झगड़े सुलझते थे, अब सीधे हत्या हो रही हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर जो कार्टून फिल्में चल रही है।
यह भी पढ़ें: टिकैत ने बसपा प्रमुख मायावती पर की टिप्पणी, कहा मायावती की उम्र बहुत हो गई है, क्यों पड़ी हैं चुनाव के झंझट में…
इसमें छोटे-छोटे बच्चों को गोला बारूद चलाते दिखाते हैं। एक-दूसरे का मर्डर होता दिखाते हैं। इसका प्रभाव उनके मानसिक स्तर पर हो रहा है। यही कारण है , कि छोटे-छोटे बच्चे आज हिंसक होने लगे हैं। बता दें दीपावली की रात बुलेट से पटाखे फोड़ने पर हुए विवाद में अमित उर्फ काला के सिर पर धारदार हथियारों से कॉलोनी के ही आरोपियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
