लखनऊ: केजीएमयू की ओपीडी से सर्जरी के लिए मरीज को निजी केडी अस्पताल ले जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर संचालन पर रोक लगा दी है। वहीं, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल लखमीपुर निवासी पूनम मौर्य (32) को गले में शिकायत होने पर केजीएमयू की ओपीडी में दिखाया गया था। यहां संविदा पर तैनात डॉ. रमेश कुमार ने गले में मस्सा होने की बात बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह देते हुए खदरा स्थित केडी अस्पताल में जल्द ऑपरेशन करने की बात कही थी।

मदेयगंज केडी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। यहां महिला की मौत हो गई थी। मामला सुर्खियों में आया तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए थे। अब अस्पताल के संचालन पर रोक लगा दी गई है। लखनऊ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर कर दिया गया है। दो बार नोटिस के बाद भी संचालक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।