हरदोई: जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया है कि मृतका सोनी पत्नी दिनेश निवासी ग्राम रायसिंहपुर थाना बिलग्राम हरदोई की हत्या कर शव गंगा नदी के तेज बहाव में फेंक दिया गया। उक्त घटना में उसके पति दिनेश के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। मृतका सोनी के 03 (रानी आयु लगभग ढेड वर्ष, संध्या तीन वर्ष तथा सीतल पांच वर्ष) बच्चे हैं।
चूंकि बच्चों की माता का स्वर्गवास हो चुका है तथा बच्चों के पिता जेल में है व बच्चों के दादा-दादी का भी स्वर्गवास हो चुका है। उक्त बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई से रामू यादव, संगीता देवी व पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम रायसिंहपुर थाना बिलग्राम हरदोई से का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरदोई के समक्ष प्रस्तुत कर उनका स्पान्सरशिप योजना के अन्तर्गत तीनों बच्चों का आवेदन करा दिया गया। स्पान्सरशिप योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चें को 4000-4000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।