Edited by – Irshad khan
Hardoi news: संडीला कस्बे में झाड़ी शाह बाबा के मेले का आज दूसरे दिन शानदार दंगल का आयोजन किया गया। इसमें ईरान के मशहूर पहलवान इरफान ईरानी ने पंजाब के पहलवान बलवंत सिंह को धोबी पछाड़ दांव लगाकर हरा दियाइस दंगल में दूर-दूर से आए कई दर्जन पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाएं। दंगल का उद्घाटन पी एम अर्गेस्ट की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह राठौर और मेला कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने किया।
विशिष्ट अतिथि कुंवर वीरेंद्र सिंह ने पहलवानो से हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई। इस दंगल में रवि थावर ,मुन्ना पंजाब, गुरविंदर पंजाब, मानसिंह हरियाणा, कल अजगर राजस्थान, बॉबी मिश्रा लखनऊ, सोनू दिल्ली और बागतूर राजस्थान , उत्तर प्रदेश से केसरी कदीर पहलवान ने अखाड़े में रेफरी की भूमिका निभाई। इस प्रसिद्ध दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक आनंद लेते रहे।
यह भी पढ़ें: Hardoi News: हरदोई-पिहानी मार्ग पर अज्ञात वाहन में मोटरसाइकिल को टक्कर मारी पति पत्नी घायल
और दंगल के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष शाहनवाज आलम, मैनेजर तालिब, शमीम सभासद, पंकज सभासद, गुफरान अहमद तथा कमेटी के सदस्य और उनके सहायक अमन गुप्ता, तबस्सुम हुसैन, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दंगल में देश-विदेश के अनेको पहलवान शामिल हुए।
