हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र मे बघौली-सांडी मार्ग पर तुंदवल पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने विक्की में जोरदार टक्कर मार दी जिससे विक्की पर बैठे दो लोग घायल हो गए। राहगीर उस्मान की सूचना पर 108 एम्बुलेंस UP 32 FG 0665 लेकर पहुचे ईएमटी सुरेश कुमार व पायलेट सुरजीत सिंह ने दोनों घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा में भर्ती कराया। जहा चिकत्सक डॉ विनय मिश्रा ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
वही एक व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। सुरसा थाना क्षेत्र के मोना गांव निवासी गुड्डू 40 वर्ष अपने साथी रफीक 44 वर्ष के साथ बिक्की से किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान बघौली-सांडी मार्ग पर तुंदवल पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने विक्की में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हुए दोनों घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा में भर्ती कराया। जहा चिकत्सक डॉ विनय मिश्रा ने रफीक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही गुड्डू का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता
यह भी पढ़ें: Hardoi News: एक भी मतदाता SIR गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी
