हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गाँव करनपुर निवासी प्रसूता ने बुधवार सुबह सीएचसी में पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता की तबीयत विगड़ गई। चिकित्सक ने उनको महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। महिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति ने सीएचसी टड़ियावां चिकित्सक स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बता दे कि ग्राम करनपुर निवासी अनुज मजदूरी करते हैं। अनुज के मुताबिक, मंगलवार देर शाम पत्नी रिंकी (25) को प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद वह पत्नी को एंबुलेंस से टड़ियावां सीएचसी ले आये। बुधवार सुबह आठ बजे करीब रिंकी ने पुत्र को जन्म दिया। कुछ देर बाद अनुज कुछ सामान लेने अस्पताल के बाहर चले गए। वापस आने पर उन्हें रिंकी एंबुलेंस में लेटी मिलीं। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि रिंकी को रक्तस्राव हो रहा है। इसलिए उन्हें जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया हैं।
पति अनुज द्वारा रिंकी को लेकर महिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सको ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर वापस टड़ियावां सीएचसी लेकर गए। वहां लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी परिसर में परिजनों ने हंगामा काटा, और चिकित्सक से बात कर लापरवाही का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: Hardoi News: बघौली-सांडी मार्ग पर तुंदवल पुल के निकट अज्ञात वाहन ने विक्की में मारी टक्कर दो घायल
चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के समझाने पर परिजन शव लेकर गांव चले गए। परिवार में पति, तीन पुत्रियां और एक नवजात पुत्र है। परिजनों ने आपसी सहमति से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। परिजनों की ओर से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट -सईद अहमद
