हरदोई: जिले के सदर तहसील में हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया के बाद कई नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी मिली है। इन जिम्मेदारियां में जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में राहुल कुमार सिंह, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक राज, जिला मंत्री संजीव यादव, जिला उपमंत्री किरण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष अस्थान और जिला लेखा परीक्षक के रूप में वीरेश राजपूत को चुना गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर विजयी हुए नए चेहरों को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। लेखपाल संघ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीपाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में लेखपालों की समस्या का निदान प्रथम प्राथमिकता में रहेगा। वही जिला मंत्री संजीव यादव ने कहा कि हम समय-समय पर लेखपालों भाइयों के साथ बैठक कर उनके हितों पर विशेष ध्यान देते रहेंगे। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी है।
