लखनऊ:- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चल रही देशव्यापी संवेदनशीलता के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में उनकी टिप्पणी को लेकर विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चर्चा तेज हो गई है।
डॉ. काकोटी के इस वीडियो को कुछ विदेशी, विशेषकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भी साझा किया गया, जिससे मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित करने लगा है। हालांकि, प्रोफेसर की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डॉ. काकोटी को नोटिस जारी किया है और मामले की जांच की जा रही है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि वह विश्वविद्यालय की गरिमा और शैक्षिक मूल्यों के अनुरूप ही कार्रवाई करेगा।