Hardoi news: हरदोई के शाहाबाद मोहल्ला बुद्ध बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन किशोर बारूद से झुलस गए। आनन फानन में झुलसे हुए किशोरों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो किशोरों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। और एक गंभीर रूप से जख्मी किशोर को शाहजहांपुर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह बुद्ध बाजार घटनास्थल पर पहुंचे, और मौका मुआयना करने के बाद परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली, घटना शनिवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे की शाहाबाद के मोहल्ला बुद्ध बाजार की है, जहां पटाखों से बारुद निकाल कर जलाने से तीन किशोर झुलस गए।