मैनपुरी. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव ले लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है। मैनपुरी की करहल सीट पर समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीडीए न तो बंटेगा और न ही कटेगा, जो ऐसी बात करेगा वो बाद में पिटेगा।
शिवपाल यादव रविवार को घिरोर क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि अब रिश्तेदारी नहीं बची। अगर रिश्ता बचाना चाहते हैं तो अपना परचा वापस ले लें। दरअसल, बीजेपी ने अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को इस सीट पर प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली।
शिवपाल यादव ने कहा कि डीएम और अन्य अधिकारी निष्पक्ष चुनाव करवाएं. यह उनकी जिम्मेदारी है। किसी को भी वोट डालने से न रोका जाए। शिवपाल यादव ने कहा कि उपचुनाव की सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि हम जनता से वोट मांगते हैं, लेकिन बीजेपी अधिकारियों से वोट मांगती है। शिवपाल यादव ने कहा कि करहल सीट पर सपा की बड़ी जीत होगी।