Satish Shah Passes Away: भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है. गुजराती मूल के इस कलाकार ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ में किरदार निभाकर वे घर-घर मशहूर हो गए. सतीश शाह का सफर 1980 के दशक से शुरू हुआ.
‘जाने भी दो यारो’ (1983) में म्युनिसिपल कमिश्नर डी’मेलो का किरदार और ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) में 55 अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों में उनके संवाद आज भी हंसाते हैं. 2014 की ‘हमशक्ल्स’ में नजर आए.
