शाहजहांपुर: विधान सभा ददरौल के विधायक अरविंद कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत इटौरा ,दुधौंना ,सिसनई समेत कई गांवों की टंकियों का निरीक्षण किया। विधायक ने टंकी का पानी पीकर चेक किया और ग्राम पंचायत इटौरा के ग्रामीणों से गलियों की मरम्मत आदि के बारे में पूंछतांछ की।
ग्रामीणों ने बताया कि जब से गांवों में एजेंसी ने पाइप लाइन डाली गई तब से इटौरा के मजरा बंजर में गलियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि थोड़ी सी बरसात होने पर गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है। विधायक ने गलियों की मरम्मत को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
![]() |
विधायक ने गांवों में बनी पानी की टंकियों का किया निरीक्षण |
गलियों की मरम्मत को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि टूटी एवं उखड़ी गलियों को जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने टंकी परिसर में पौधरोपण करने के बाद प्रधान व ग्रामीणों से पानी के संबंध में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने बताया कि घरों में टंकी का शुद्ध पानी पहुंच रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के करीबी रोहित सिंह सोनू, प्रधान आशाराम कुशवाहा, पातीराम दीक्षित, कृपाल कुशवाहा, रामकृपाल दीक्षित समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव