कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा निर्मित होने वाली दूसरी हिन्दी फीचर फिल्म “अधूरा सफर” जिसका शुभ मुहूर्त शास्त्री जयंती के शुभावसर दो अक्टूबर 2024 को कमलापुरम, स्थिति स्टूडियो में सम्पन्न होगा, तथा इस फिल्म का प्रथम शूटिंग शेड्यूल तीन अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।
इस फिल्म में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक सन्तोष राय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अपना डेमों करने जा रहे हैं, यह उनकी पहली फिल्म होगी, इस फिल्म से राय को बहुत सी उम्मीदें हैं। यह समस्त जानकारी कमला परिवार के निर्देशक इरशाद अहमद खान ने दी।