गोरखपुर. UPSC की परीक्षा में गोरखपुर के फतेहपुर की रहने वाली नौशीन ने 9वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है। परिवार में मानों आज ही ईद मनाई जा रही हो। नौशीन को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है। इस बार उसने प्रीलिम्स से लेकर इन्टरव्यू को सफलतापूर्वक क्रैक करते हुए ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की है। कोरोना काल में घर पर रहते हुए 2019 में प्रिलिम्स की परीक्षा पास की थी। मेंस में सफलता नहीं मिली। फिर लग गई पढ़ने में और दूसरी बार फिर प्रीलिम्स निकाल लिया और इस बार भी मेंस नहीं निकला। तीसरी बार में प्रीलिम्स भी नहीं निकला, जिसके बाद वो डिप्रेशन में जाने लगीं।
घरवालों ने हौसला दिया तो चौथी बार में नौशीन ने देश में 9वीं रैंक लाकर सफलता के झंडे गाड़ दिए। नौशीन बताती हैं कि उनकी सफतला में पूरे परिवार का योगदान है। साथ ही जामिया के आरसीए का बहुत बड़ा योगदान है, जहां से उन्हें इस परीक्षा को निकालने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
नौशीन ने गोरखपुर शहर के राप्तीनगर में स्थित रैम्पस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा साइंस से पास की थी। इसके बाद दिल्ली गईं और वहां पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से हिस्ट्री में बीए ऑनर्स की पढ़ाई की। वहीं से तैयारी शुरू की। शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं नौशीन जामिया मिलिया कैंपस में संचालित आरसीए से सिविल की तैयारी की। तैयारी करते समय प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर 12-14 घंटे की पढ़ाई की।
नौशीन का कहना है कि उसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनकी कोशिश समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने की होगी। साथ ही कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चे पर विश्वास करना चाहिए और उसे प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
नौशीन को जब पढ़ने के लिए गोरखपुर से दिल्ली भेज रहे थे तो उसके पिता को ये पूरा विश्वास एक ना एक दिन उसे सफलता जरूर मिलेगी। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी नौशीन के पिता गोरखपुर आकाशवाणी में इंजीनियर हैं, तो माता गृहिणी हैं। बड़ा भाई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करता है। एक बहन एलआईसी में जॉब करती है।