Varanasi News: वाराणसी में डेंगू व मलेरिया के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। अनुमानित आंकड़े के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू के 150 से ज्यादा कंफर्म और 300 से ज्यादा संदिग्ध मामले आ चुके हैैं, वहीं मलेरिया के 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ओपीडी से लेकर वार्ड और इमरजेंसी तक फुल हैं।
वहीं डीएम एस राजलिंगम ने शनिवार को डेगू नियंत्रण और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रायफल क्लब सभागार में समीक्षा की। उन्होंने हॉट स्पॉट में एंटीलार्वा के छिड़काव के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के घरों से सैंपल कलेक्ट कराने का निर्देश दिया। सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए सेपरेटर मशीन खरीदने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कमांड सेंटर में आने वाली प्रत्येक कॉल को रिसीव करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सलाह दी जाए।
नोडल ऑफिसर डॉ एसएस कन्नौजिया ने बताया कि अगर तेज बुखार, जोड़ों में दर्द या शरीर पर रैशेज दिखाई दे तो पहले दिन ही डेंगू का टेस्ट करा लेना चाहिए। डेंगू की जांच के लिए शुरुआत में एंटीजन ब्लड टेस्ट (NS 1) किया जाता है। इस टेस्ट में डेंगू शुरू में ज्यादा पॉजिटिव आता है, धीरे-धीरे यह डाउन होते जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे जांच चल रही है।