लखनऊ: राजधानी लखनऊ मे देर रात किसान पथ पर अँधेरे मे 4 गाड़ियों की हुई भिड़ंत मे मुज़फ्फरनगर के शहज़ाद, लखनऊ के कुंदन,हिमांशु व महिला किरण यादव की मौत हो गई। घायल राजन, तस्लीम,लाले यादव, इंतज़ार, सुशील व शकील अहमद गंभीर हैं।
बिना स्ट्रीट लाइट ही हुआ था किसान पथ का उदघाटन, PM नरेंद्र मोदी ने 5500 करोड़ की लागत से बने 105 KM लम्बे पथ का उदघाटन किया था। अफसरों ने जल्दबाज़ी मे यहाँ स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई। जिसका नुकसान यह हुआ की हादसे के बाद टोर्च की लाइट मे राहत कार्य चला।