गोरखपुर: पुलिस अधीक्षक क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने नौकायन पर मिशन शक्ति फेज चार अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि शोहदा हो या फिर घर में कोई प्रताड़ित करें, इसे सहना नहीं हैं, इसकी शिकायत पुलिस में करनी ही चाहिए।
महिलाओं की समस्या के समाधान के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर भी है। इसके अलावा दूसरे नंबरों डायल 112 या फिर थाने पर भी शिकायत कर सकती हैं। पुलिस महिलाओं की तत्काल मदद के लिए आगे आएगी।
एसपी क्राइम ने कहा कि कई बार आप की चुप्पी की वजह से शोहदा का मन बढ़ जाता है और फिर वह ऐसी हरकत कर देता है कि परेशानी झेलनी पड़ जाती है।