हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद क्षेत्र में जबरदस्त बवाल खड़ा हो गया। अराजक तत्वों द्वारा ईंट-पत्थर फेंककर प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया और पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग आपस में भिड़ गए।
हंगामे के दौरान पथराव और लोगों को दौड़ाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगातार ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार लोगों से संवाद कर हालात को नियंत्रित करने में जुटी है।
अपर पुलिस अधिकारी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। मंगलवार को कहासुनी को लेकर विवाद हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो पक्षों को शान्त कराया गया। एक पक्ष द्वारा भगवान बुद्ध की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाया गया । पुलिस ने फोटो जारी करके मूर्ति को पूर्व से बताया क्षतिग्रस्त, दोनो पक्षों से तहरीर लेकर की जा रही है कार्यवाही।
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सुरजीपुर में दो पक्षों के मध्य कहासुनी/विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।