हरदोई: जनपद के कछौना थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मजरा गाजू गांव में मंगलवार को अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हजारों की गृहस्थी पल भर में राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले आग गुरुबक्स के घर में लगी, जो तेज़ी से फैलते हुए लखनलाल, बालकराम, रामकुमार और चंद्रकिशोर के घरों तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की और काफी हद तक सफलता भी पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग से करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गृहस्थी का सारा सामान कपड़े, अनाज, बर्तन और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित मुआवजे की मांग की है।