नोएडा. नोएडा में एक 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने परिजनों द्वारा मोबाइल फोन छीने जाने के बाद आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल गांव में हुई है, जहां मृतक छात्र अभिषेक के परिजनों ने बताया कि उसे मोबाइल चलाने की बुरी तरह आदत लग चुकी थी, उसका ध्यान हर वक्त मोबाइल में ही रहता था।
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। जब वे घर लौटे, तो उन्होंने अभिषेक को फंदे से लटकते हुए पाया। पुलिस को सूचित किए जाने पर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभिषेक के परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल फोन का आदि था और अक्सर फोन पर ही रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।