Hardoi News: हरदोई जिले में मल्लावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित चंदा मोबाइल शाप की दुकान में कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक मे कट मार दिया। इससे दूसरा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान मे घुस गया। इस घटना में दुकान के अंदर रखे कीमती मोबाइल भी टूट गए। दुकान संचालक ने बताया इस घटना मे नुकसान कितना हुआ है। यह जानकारी दुकान का मलवा हटने के बाद ही बता पाएंगे।
कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर निवासी सुहेल हुसैन रिजवी की दुकान कस्बे के मुख्य चौराहे पर राघवपुर रोड कार्नर पर स्थित हैं। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे संडीला की ओर एक खाली ट्रक जा रहा था। दूसरा ट्रक कानपुर की और जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने इस ट्रक मे पीछे कट मार दिया। इससे संडीला की ओर से आ रहा ट्रक अनियत्रित होकर दुकान तोड़ते हुए अंदर घुस गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ने बताया इस घटना में दुकान के साथ फर्नीचर, मोबाइल बनाने के उपकरण, कई ब्रांड के सस्ते और मंहगे मोबाइल फोन टूट कर मलबे में दब गए हैं। इस घटना मे हुए नुकसान का वह आंकलन कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाकर कब्जे में लिया हैं। कोतवाल शिवकांत पांडेय ने बताया ट्रक को कब्जे में लिया गया हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
