लखनऊ: फैजाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। फैजाबाद हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी ओर पहुंची और ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर बस और ट्रक के बीच फंस गया, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक काटकर बाहर निकाला गया।
घटना लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के फैजाबाद हाईवे की है, जहां सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर से जा रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में कुछ लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है।