हरदोई: जिले में मंगलवार शाम को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। रूपापुर-पाली मार्ग पर तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक गाड़ी में फंसकर करीब 100 मीटर तक बाइक समेत घिसटते चले गए। इस भीषण दुर्घटना में सवायजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी चौहान गौतम को भी चोटें आई हैं, जो फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद थे।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। यह दुर्घटना स्थानीय लोगों में आक्रोश और गहरी चिंता का कारण बनी हुई है, वहीं प्रशासन की ओर से जांच की तैयारी की जा रही है।