मुरादाबाद :मुरादाबाद में डाक विभाग कक्षा 6 से 9 तक के मेधावियों को हर माह छात्रवृत्ति देगा। इसके लिए विभाग की ओर से छात्रों से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। क्विज प्रतियोगिता के जरिये छात्रों का चयन होगा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रतिमाह 500-500 रुपये छात्रवृत्ति के दिए जाएंगे।
30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की गई है. योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. छात्र क्यूआर कोड के माध्यम से आनलाइन अथवा डाक विभाग से आफलाइन फार्म प्राप्त कर सकते हैं. फार्म छात्रों को डाक विभाग में ही जमा करना होगा. इसके बाद छात्रों को क्विज प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा. क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक कक्षा से दस-दस मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा. दीन दयाल स्पर्श योजना के लिए छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों को प्रति माह 500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी
वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रों को प्रति माह 500- 500 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी. छात्रों का फिलेटली डाक टिकट अकाउंट भी खोला जाएगा. इस खाते में 200 रुपये जमा कराए जांएगे. योजना के तहत एक वर्ष तक छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके अलावा जब भी कोई नया डाक टिकट जारी होगा. वह डाक टिकट छात्रों को डाक के माध्यम से भेजा जाएगा.
डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य
इसका उद्देश्य छात्रों को डाक टिकट के बारे में जागरूक करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रत्येक डाक टिकट का पैसा फिलेटली डाक टिकट खाते से कटता रहेगा. टिकट भेजने का डाक खर्च विभाग नहीं लेगा. जब तक फिलेटली खाते का पैसा खत्म नहीं होता. विभाग डाक टिकट भेजता रहेगा. डाक विभाग की इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डाक विभाग. उसकी योजना व डाक टिकट के प्रति जागरू करना और डाक टिकट संग्रह करने के लिए प्रेरित करना है.