शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव के पास मौजूद वार्ड बॉय द्वारा उसके कान से सोने के कुंडल चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वार्ड बॉय मौके पर मौजूद लोगों की नजर बचाकर महिला के शव के पास पहुंचता है और बड़ी ही चालाकी से उसके कान से कुंडल निकाल लेता है। यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब-तलब किया गया है। जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।