हरदोई: जिले के पाली कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही डंपर को भी जब्त कर लिया गया है।
बच्चों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।