हरदोई में जुम्मे की नमाज के मद्दे नजर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा “आई लव मोहम्मद” प्रकरण के बाद से जिले में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं जायजा लिया।
संडीला क्षेत्र सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। और आमजन को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में शहर की जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदो के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। और पुलिस बराबर दौरान नमाज के गश्त करता रही। ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त किया। और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने बताया कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसके लिए जिले भर में चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च जारी रहेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम से लोगों को अवगत भी कराया गया