हरदोई: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मौके पर लखनऊ रोड स्थित नयागांव, मुबारकपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय सभागार में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. अरविन्द कुमार सचान ने फीता काटकर जनसंख्या स्थिरता पखवारे का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जादूगर राकेश ने जादू के माध्यम से जनसँख्या स्थिर रखने के संदेश दिये। आरसीएच के नोडल अधिकारी ने कहा कि इस साल विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है-“विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान”। लोगों को परिवार नियोजन के के महत्व को समझना जरूरी है, यदि परिवार नियोजित नहीं करेंगे तो न तो परिवार खुश रहेगा और न ही माँ और बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
दो बच्चों में अंतर कम होना, कम उम्र में गर्भधारण करना और ज्यादा बच्चे पैदा करना यह मातृ और शिशु मृत्यु के कारण हैं इसके अलावा असुरक्षित गर्भपात भी महिला मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए जिम्मेदार बने और परिवार नियोजन के साधन अपनाएं। जनसँख्या स्थिरता पखवारे के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में जागरूक करने के साथ ही परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराएँगे । इसके अलावा पिछले दिनों सारथी वाहन के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जानकारी दी है।
साथ ही इस पखवारे में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सास-बहु-बेटा सम्मलेन आयोजित कर समुदाय को नियोजित परिवार के लाभ के बारे में बताया जायेगा। इस मौके पर 100 शैय्या अस्पताल में नियत सेवा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 20 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा के लिए पंजीकरण कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉ. सुरेंद्र कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी बृजेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, डीसीपीएम शिव सिंह कॉट टीम से डॉ. हरिकृष्ण फुलेरिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, इंद्रभूषण सिंह, मैनेजर किन्दर लाल, विवेक मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।