हरदोई: पिहानी रेंज में बिना परमिशन के चलाया जा रहा हरे वृक्षों पर आरा। अवैध काटी गई लकड़ी को नबी व मजहर की आरा मशीन पर ले जाया जाता है, जहां पर लकड़ियों का लगा ढ़ेर गवाही दे रहा है कि अवैध लकड़ी के कटान के कारोबार का सरगना आरा मशीन संचालक नबी व मजहर है। जिस पर पिहानी रेंज की मेहरबानी है जिनकी शह पर होता है अवैध लकड़ियों का कटान।
आखिर कब डीएफओ करेंगे इन आरा मशीन संचालकों पर कार्यवाही और कब जागेगा कुम्भ कर्णी नींद से वन विभाग। कब चलेगा अवैध कटान करने वाले लकड़कट्टो पर वन विभाग का डंडा।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी