हरदोई: शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता यूसुफ मलिक ने पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने जिला कारागार पहुंचे। वह यहां अब्दुल्लाह आजम की मौसी प्रोफेसर डॉक्टर तंजीम फातिमा के साथ जेल पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं की लंबी और गोपनीय बातचीत हुई। सपा नेता ने कहा कि आजम खान ने जो चिट्ठी जारी की है वह चिट्ठी बहुत पहले जारी कर देनी चाहिए थी।
जेल में मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जेल के अंदर के हालात जो है अब्दुल्ला आजम वक्त काट रहे हैं। उनके साथ जो हुआ है ऐसा किसी के साथ ना हो। जेल में अब्दुल्ला आजम तकलीफ में है कोई सुख सुविधा नहीं है। वह आम कैदियों से बदतर हालात में हैं वहां उनको काफी दिक्कतें हैं। यह तब तक है जब तक उनके नसीब में लिखा है। जिस दिन जेल के दरवाजे खुलेंगे अल्लाह की मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता है।
उन्होंने आजम के लेटर को लेकर कहा कि देर से जारी हुआ, यह लेटर पहले जारी होना चाहिए था। जो हम लोगों के साथ हो रहा है यह पहले हो जाना चाहिए था। कहाकि आज जो चिट्ठी जारी की है उस पर बहुत सच्चाई है। समाजवादी पार्टी रामपुर में जो घटना हुई थी उसको पहले संज्ञान में ले लेती, धरना प्रदर्शन कर लेती तो संभल आदि में जो कत्लेआम हुआ है वह नहीं होता।