लखनऊ: रविवार देर रात लखनऊ में तीन बदमाशों ने किला चौराहे के पास एक ऑटो चालक को मोबाइल लूट के विरोध में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने घायल को ट्रामा में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
ऑटो चालक बिजनौर निवासी अनिल कुमार पांडेय रविवार देर रात 1 बजे के करीब घर लौट रहे थे, तभी किला चौराहे के पास फोन आने पर मोबाइल से बात करने लगे। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन लुटेरों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। अनिल के विरोध करने पर बाइक से उतर बदमाशों ने मारपीट कर दी।
अनिल के एक बदमाश से हाथापाई करने पर एक ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे अनिल पीठ में गोली लगने से मौके पर ही गिर गए। उन्हें खून से लथपथ देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।