पाली/हरदोई: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सोमवार को न्यू हिंद हॉस्पिटल के डॉक्टर और एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब संचालक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब द्वारा एक महिला की फर्जी एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट बनाई गई थी, जिसके नाम पर डॉक्टर ने डरा कर महिला के पति से रुपये 55 हजार ठग लिये थे। जब महिला की दूसरी लैब में जांच करायी गयी तो वह नेगेटिव आई, जिसके बाद महिला के पति ने मुख्यमंत्री व सीएमओ से शिकायत की थी।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ पंकज मिश्रा द्वारा जांच में लैब संचालक, डॉक्टर व आशा बहू को दोषी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते माह मुख्यमंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी, वह अपनी पत्नी को लेकर पीएचसी पाली गया जहां से आशा बहू रेखा गुप्ता उसको बरगलाकर पाली के बरगद तिराहे के पास हिंद हॉस्पिटल पर ले गई, जहां डॉक्टर ने खून की जांच करने को एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब भेज दिया।
एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब के संचालक सचिन दीक्षित द्वारा फर्जी एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट बना दी गई। जिसके आधार पर हिंद हॉस्पिटल के डॉक्टर हिमांशु पाठक ने पीड़िता के पति से डरा धमकाकर रुपये 55 हजार ठग लिए। महिला के पति ने जब दूसरी लैब में जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री व सीएमओ हरदोई से मुलाकाती शिकायत की गई। मामले की जांच नोडल अधिकारी डॉ पंकज मिश्रा ने की तो न्यू हिंद हॉस्पिटल और एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब और आशा बहू को दोषी पाया गया। जिसके बाद पाली थाने में इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में नोडल अधिकारी डॉ पंकज मिश्रा ने अभियोग पंजीकृत कराया।
सोमवार को पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पाली पुलिस टीम ने एक्सपर्ट पैथोलॉजी लैब के संचालक सचिन दीक्षित पुत्र विनोद दीक्षित निवासी ग्राम सिमरिया थाना सवायजपुर,व डॉ हिमांशु पाठक पुत्र स्व0 सूर्यकुमार पाठक निवासी अहलादपुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आशा बहू रेखा गुप्ता पत्नी राकेश निवासी ग्राम भरखनी थाना पाली व नर्स लक्ष्मी के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि भविष्य में उपरोक्त लैब संचालक और डॉक्टर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic.